Website kaise banaye in hindi : वेबसाइट कैसे बनाएं 2024

Website kaise banaye in hindi : आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आप खुद की वर्डप्रेस वेबसाइट किस प्रकार से बना सकते हैं या आप एक वेबसाइट कैसे बना सकते हैं जिस पर आप ब्लॉगिंग कर सके या किसी सामान को बेच सके जिसे हम इ-कॉमर्स वेबसाइट भी कहते हैं|(wordpress website kaise banaye in hindi)

नीचे हम आपको केवल 10 स्टेप्स में बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से एक बेहतरीन वेबसाईट को तैयार कर सकते हैं चलिए शुरू करते हैं (apni website kaise banaye in hindi)|

Website banane wali company
Call NowCall Now
whatsapp NowWhatsapp Now
  1. वेबसाइट को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक नाम की जरूरत होती है जिसे हम डोमेन कहते हैं डोमेन को आप किसी भी वेबसाइट से खरीद सकते हैं जैसे globhost, hostinger, namecheap, godaddy आदि
  2. उसके बाद आपको जरूरत होती है एक होस्टिंग की यानी जहां पर आपकी वेबसाइट का डाटा से होता है यह एक प्रकार की मेमोरी होती है जहां पर आपकी फोटो वीडियो या कंटेंट सेव होता है
  3. तीसरी स्टेप में आपको जरूरत पड़ेगी होस्टिंग और डोमिंग के name server को आपस में जोड़ने की वह कैसे करते हैं उसको नीचे एक्सप्लेन किया जाएगा|
  4. उसके बाद आप अपनी ईमेल आईडी में दिए गए सी पैनल के लिंक पर क्लिक करें और अपना नाम और पासवर्ड डालकर सी पैनल में लॉगिन कर ले
  5. उसके बाद हमें सी पैनल से वर्डप्रेस को अपनी वेबसाइट पर इंस्टॉल करना होता है
  6. और उसके बाद अपनी वेबसाइट में एक सुंदर सी थीम इनस्टॉल करनी होती है जिसका ऑप्शन आपको वेबसाइट के एडमिन पैनल में लोगिन करने के बाद मिलता है
  7. और उसके बाद आप अपनी वेबसाइट को कस्टमाइज करते कर सकते हैं यानी अपने बिजनेस या ब्लॉक के अकॉर्डिंग आप अपनी वेबसाइट को डिजाइन कर सकते हैं
  8. और यदि आपकी ई-कॉमर्स वेबसाइट है तो आप प्रोडक्ट लिस्टिंग स्टार्ट कर दे आपकी वेबसाइट रेडी है ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए आपको एक प्लगइन भी इंस्टॉल करना होता है जिसका नाम वहूकॉमर्स है
  9. यदि आपकी ब्लागिंग वेबसाइट है तो आप अपनी वेबसाइट पर ब्लॉक पोस्ट कर सकते हैं इसका ऑप्शन आपको एडमिन पैनल से ही मिल जाएगा
  10. इस प्रकार आप बहुत ही सरलता से किसी भी प्रकार की वेबसाइट को बना सकते हैं|

डोमिंग कैसे खरीदें?
किसी भी होस्टिंग कंपनी की वेबसाइट पर जाए जैसे ऊपर आपका नाम बताए गए हैं वहां पर अपना अकाउंट क्रिएट करें और डोमेन को सर्च करें और उसे खरीद कर पेमेंट कर दें डोमेन से संबंधित नेम सर्वर आपके अकाउंट में दिखने लगेंगे और आपको ईमेल भी मिल जाएगा

डोमेन और होस्टिंग के नाम सर्वर को आपस में कैसे जोड़े?
वैसे तो यदि आप एक ही कंपनी से डोमेन और होस्टिंग खरीदने हैं तो कंपनी डिफॉल्ट में उसे अपडेट करके भेजती है सिर्फ आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करने की जरूरत होती है इसके लिए आप उसे कंपनी से चैट या खोल के माध्यम से सहायता भी ले सकते हैं

इसके अतिरिक्त इसका सामान्य सा उत्तर रहेगा की सबसे पहले आपको अपनी ईमेल खोलनी है जहां पर आपको होस्टिंग के नाम सर्विस प्रदान किए हुए हैं उन नेम सर्वर को कॉपी करें अपने डोमेन अकाउंट में जाकर मैनेज नेम सर्वर के विकल्प पर क्लिक कर कस्टम नेम सर्वर का ऑप्शन सेलेक्ट करें और अपने डोमेन नेम सर्वर को पेस्ट करें और अपडेट कर दे इस प्रकार 24 घंटे के अंदर आपकी होस्टिंग आपके डोमेन से कनेक्ट हो जाएगी उसके बाद वर्डप्रेस आप इंस्टॉल करके आपकी वेबसाइट लाइव हो जाएगी

जैसे ही आपकी वेबसाइट लाइव हो जाती है तो /wp-admin अपनी वेबसाइट के यूआरएल के आगे लगे और सर्च कर दें जिससे आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे वहां पर अपना नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले

वेबसाइट में थीम कैसे इनस्टॉल करें
इसके लिए आप सबसे पहले अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन करें उसके बाद अपीरियंस ऑप्शन में जाकर थीम विकल्प पर क्लिक करें बहुत सारी थीम्स आपको दिख जाएंगे वहां से आप चुनकर उसे इंस्टॉल कर सकते हैं

वर्डप्रेस वेबसाइट को कस्टमाइज कैसे करें
कस्टमाइज्ड करने के लिए आप किसी भी पेज बिल्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आप थीम की सामान्य कस्टमाइजेशन करना चाहते हैं तो अपीयरेंस में कस्टमाइज ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी वेबसाइट में छोटे-मोटे परिवर्तन कर सकते हैं