Murjhaye phool ki kahani | मुरझाया हुआ फूल की कहानी

Murjhaye phool ki kahani बच्चों के लिए कहानी बहुत अच्छी होती हैं क्योकि कहानी मनोविज्ञानिक विकास को समर्थन करती हैं, नैतिक और मानवीय शिक्षा प्रदान करती हैं, रचनात्मकता और विचारों को प्रोत्साहित करती हैं, संवादात्मक और भाषाई विकास में मदद करती हैं, इन सभी कारणों से, कहानियाँ बच्चों के लिए महत्वपूर्ण होती हैं।

मुरझाया हुआ फूल की कहानी

एक समय की बात है एक गांव में 2 मित्र रहते थे एक का नाम था रामू चंद और दूसरे का नाम था श्यामचंद श्यामचंद बहुत ही समझदार और खुशनुमा इंसान था परंतु रामू चंद हर परिस्थिति में दुखी और असंतुष्ट रहा करता था दोनों की मित्रता बहुत ही गहरी थी और वे एक दूसरे को समर्थन करते थे एक दिन दोनों जंगल के किनारे पिकनिक मनाने जा रहे थे।

murjhaye phool ki kahani

दोनों मित्र आपस में बात कर रहे थे तभी रामू चंद दुख भरी बातें और असंतुष्टि की बातें कर रहा था श्यामचंद ने सोचा क्यों नाम है आज मैं अपने मित्र को सबक सिखा दूं जिससे यह जीवन में हर परिस्थिति में संतुष्ट रहें और खुश रहें श्यामचंद ने तरकीब लगाई और कुछ सोचा

फिर कुछ समय बाद वह एक गुलाब के बगीचे से गुजर रहे थे बगीचे की शुरुआत में ही श्याम चंद ने रामू चंद को एक लक्ष्य दिया और कहां कि तुम्हें इस बगीचे में से सबसे सुंदर और ताजा फूल तोड़ कर अंत में मुझे देना है और शर्त यह है कि तुम दोबारा पीछे नहीं जा सकते जिस प्रकार हम जीवन में पीछे नहीं जा सकते

रामू चंद राजी हो जाता है और कहता है हां मैं आपको अंत में सबसे सुंदर और ताजा फूल तोड़ कर दूंगा वह बगीचे के किनारे चलता रहता है उसे बहुत सुंदर और ताजे फूल मिलते हैं परंतु वह यह सोचकर नहीं तोड़ता कि इससे भी अच्छा फूल आगे मिलेगा और अंत में वह चलता रहता है और इसी सोच में उलझा रहता है इस प्रकार बगीचे का रास्ता समाप्त हो जाता है और अंत में उसे एक मुरझाया फूल दिखता है वह उसे ही तोड़ कर दे देता है|

उस फूल को लेकर श्यामचंद कहता है कि यह है तुम्हारा सबसे ताजा और सुंदर फूल श्यामचंद मुस्कुराते हुए अपने मित्र को समझाता है कि रामू चंद जीवन में अच्छे अवसरों का इंतजार नहीं करना चाहिए हमें समय रहते हैं किसी भी अवसर को अच्छा बनाने का प्रयत्न करना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार अंत में तुम्हें मुरझाया फूल मिला है उसी प्रकार यदि तुम जीवन के अच्छे अवसरों को और भी बेहतर अवसर पाने की इच्छा में छोड़ते हो तो जीवन समाप्त हो जाएगा और अंत में मृत्यु के अलावा कुछ नहीं मिलेगा|

इसलिए जीवन के जिस मोड़ समय स्तर पर हमें जो भी चीजें मिलती हैं हमें उससे संतुष्ट रहना चाहिए|

सीख – इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें जीवन में कभी भी और बेहतर की तलाश में नहीं रहना चाहिए जिस समय जिस आयु में हमें जो मिल रहा है उसमें संतुष्ट रहना चाहिए यह ही सफल जीवन की निशानी है|