Lomdi aur saras ki kahani | स्वार्थी लोमड़ी और सारस की कहानी

Lomdi aur saras ki kahani इस लेख में हम आपको स्वार्थी लोमड़ी और सारस की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं इस कहानी से आपको अनेक प्रकार की शिक्षा प्राप्त होगी और आपको यह सीखने को मिलेगा कि स्वार्थ है

कितना बड़ा अवगुण है इसलिए हमें इसे त्यागना चाहिए और जीवन में अच्छे नैतिक गुणों को अपनाते हुए एक दूसरे की मदद करना चाहिए जिससे हम जीवन में बहुत ही प्रसन्न और सफल बन सकते हैं|

स्वार्थी लोमड़ी और सारस की कहानी

एक समय की बात है एक स्वार्थी लोमड़ी और एक सारस जंगल में रहते थे सारस और लोमड़ी दोनों जंगल में घूमते थे और तरह तरह के खेल खेलते थे और कभी कभी पेड़ों से फलों को तोड़कर भी खा लिया करते थे इस प्रकार दोनों मित्र बन गए थे परंतु लोमड़ी थोड़ी स्वार्थी किस्म की थी|

lomdi aur saras ki kahani

एक दिन लोमड़ी सारस को रात के समय खाने के लिए निमंत्रण देती है इस निमंत्रण को पाकर सारस बहुत ही प्रसन्न होता है और समय पर लोमड़ी के घर भोजन के लिए पहुंच जाता है

भोजन में लोमड़ी सारस को एक चौड़े बर्तन में सूप परस्ती हैं और अपने लिए भी वैसा ही करती हैं सारस की चौंच लंबी होने के कारण वह एक बूंद भी सूप नहीं पी पाता और कुछ समय बाद लोमड़ी अपना सारा सूप पी लेती है

चौड़े बर्तन को देखकर सारस को को बहुत अधिक क्रोध आता है और वह मन ही मन सोचता है की कितनी स्वार्थी लोमड़ी हैं अपने लिए चौड़े बर्तन में सूप कर लिया और मेरी चौंच की कोई परवाह नहीं की इसे यह समझना चाहिए

कि मेरे लिए इसे लंबा बर्तन जिसमें सूप भर सके रखना चाहिए था तभी तो मैं उसे पी पाता फिर सारस शांत स्वभाव बनाए रखता है और मन ही मन उसे सबक सिखाने के लिए सोचता है

फिर सारस लोमड़ी को भोजन के लिए अपने घर नियंत्रित करता है उसी प्रकार से लोमड़ी भी समय पर भोजन के लिए सारस के घर पहुंच जाती हैं दरवाजा खटखटा टी हैं और सारस दरवाजा खोल देता है दोनों टेबल पर बैठ जाते हैं

फिर सारस अपने लिए लंबे गिलास में सूप लेकर आता है और लोमड़ी के लिए भी लंबे गिलास में सूप लेकर आता है

सारस की लंबी चोंच की वजह से वह गरमा गरम और स्वादिष्ट सूप पी जाता है परंतु लोमड़ी की चौड़ी गर्दन होने के कारण वह सूप नहीं पी पाती

फिर लोमड़ी को अपनी गलती का एहसास हो जाता है और लोमड़ी सोचती है कि मैंने सारस के साथ बहुत गलत किया है मुझे उससे माफी मांगनी चाहिए और वह माफी मांग लेती है और सारस भी उसे माफ कर देता है फिर वे दोनों दोबारा मित्र बन जाते हैं और दोनों पेट भर कर सूप पीते हैं और इंजॉय करते हैं|

सीख – हमें अपने मित्रों और संबंधियों का सम्मान करना चाहिए और अपने से ज्यादा उनका ख्याल रखना चाहिए नहीं तो हमारे साथ भी एक ना एक दिन वैसा ही होता है|