Disadvantages of internet in hindi | इंटरनेट के दुष्प्रभाव या नुकसान

कोई भी अविष्कार मनुष्य के जीवन में जितने फायदे लाता है उसी के साथ उसके नुकसान भी देखने को मिलते हैं इसी प्रकार इंटरनेट भी मानव जीवन का एक मुख्य सहायक है इसके जितने फायदे हैं उसी के साथ इसके नुकसान भी देखने को मिलते हैं Internet ke nuksan |

आज के बदलते दौर में पूरी दुनिया इंटरनेट पर निर्भर है क्योंकि यह मानव जीवन का अभिन्न अंग है इंसान के सभी कार्य इस पर निर्भर हैं चाहे वह कोई व्यापारिक क्षेत्र हो या कोई चिकित्सा का क्षेत्र, आज के समय में बिना इंटरनेट के दुनिया की कल्पना भी नहीं की जा सकती


यह नेटवर्क का बहुत बड़ा जाल है जो आपस में कनेक्ट होने के लिए प्रोटोकॉल्स का इस्तेमाल करते हैं जो सभी प्रकार की जानकारी व संचार का बहुत बड़ा साधन है तो आइए जानते हैं (internet ke nuksan kya hai) इंटरनेट के मुख्य दुष्प्रभाव या नुकसान के बारे में –

इंटरनेट का एक बड़ा दुष्प्रभाव यह है कि इससे ग्लोबल वार्मिंग में वृद्धि होती है–
विश्व में प्रतिदिन 3.5 अरब बार गूगल पर सर्च किया जाता है, फिलीपींस और ब्राजील के लोग दिन के लगभग 10 घंटे इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं| इसका अधिक इस्तेमाल ग्लोबल वॉर्मिंग के स्तर में वृद्धि करता है क्योंकि गूगल पर लगभग 2 बार सर्च करने पर 15 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का उत्सर्जन होता है जो ग्लोबल वॉर्मिंग का एक बहुत बड़ा कारण है |

इसका एक बड़ा नुकसान यह है कि इसके इस्तेमाल से कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर में वृद्धि होती है –
इंटरनेट से कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर में वृद्धि होती है क्योंकि एक रिसर्च में पाया गया है कि गूगल पर दो बार सर्च करने से लगभग 15 ग्राम CO2 उत्पन्न होती है अब अंदाजा लगाया जा सकता है प्रतिदिन 3.5 अरब बार गूगल पर सर्च किया जाता है, अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतनी अधिक मात्रा में गूगल का इस्तेमाल किया जाने पर कितनी CO2 का उत्सर्जन होता होगा |

इसका एक बड़ा नुकसान यह है कि इसके इस्तेमाल से अधिक मात्र में विद्युत ऊर्जा बर्बाद होती है –
इंटरनेट के इस्तेमाल से अधिक मात्रा में विद्युत ऊर्जा बर्बाद होती है क्योंकि इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक गूगल सर्च से इतनी बिजली बर्बाद होती है कि उससे 13 वाट का बल्ब 1 घंटे तक जलाया जा सकता है, और विश्व में प्रतिदिन 3.5 अरब बार गूगल पर सर्च किया जाता है |

इसके अतिरिक्त आप ये पोस्ट भी पढ़ सकते है – 10 Disadvantages of Internet

ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल मानसिक तनाव का कारण है – Excess internet use causes mental stress .
इसके अधिक इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है इसका ज्यादा इस्तेमाल मानसिक तनाव व स्वास्थ्य से संबंधित समस्या को जन्म देता है यह मानसिक असंतुलन व चिड़चिड़ापन का भी मुख्य कारण कारण है |

इंटरनेट के आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल से समय व पैसे की बर्बादी – Excessive use of internet is a waste of time and money.
इसके ज्यादा इस्तेमाल से समय जैसी कीमती चीज की बर्बादी होती है तथा आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल से पैसा भी बर्बाद होता है क्योंकि यह फ्री नहीं होता | यही कारण है कि हमें इसका इस्तेमाल सावधानीपूर्वक व आवश्यकता होने पर ही करना चाहिए |

इंटरनेट का एक बड़ा दुष्प्रभाव यह है कि इससे साइबर क्राइम जैसी समस्या उत्पन्न होती है – Internet causes problems like cybercrime .
इंटरनेट से साइबर क्राइम जैसी समस्या जन्म लेती हैं सावधानीपूर्वक इस्तेमाल ना करने व बिना जानकारी के इस्तेमाल करने से साइबरक्राइम जैसी समस्या के शिकार हो जाते हैं इसमें हैकिंग, वायरस , निजी जानकारी की चोरी व धोखाधड़ी आदि कार्य सम्मिलित हैं |

अतः इंटरनेट मानव जीवन का अभिन्न अंग है इसके जितने फायदे हैं इतने नुकसान भी हैं इसके दुष्प्रभाव इतने घातक हैं कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, ग्लोबल वार्मिंग व विद्युत ऊर्जा की बर्बादी चिंता के विषय है |

  • विद्यार्थियों के लिए डिस्ट्रक्शन का कारण

इंटरनेट का एक दुष्प्रभाव हम यह भी मान सकते हैं कि यह विद्यार्थियों के लिए अनेक परिस्थितियों में डिस्ट्रक्शन का कारण बन सकता है क्योंकि आज के डिजिटल दौर में सभी विद्यार्थी इंटरनेट पर निर्भर है किसी भी क्वेरी या किसी डाउट को लेकर इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं

जिस कारण वहां अनेक प्रकार के पॉपअप, एडवरटाइजमेंट या अन्य डिस्ट्रक्टिव सामग्री का सामना करना पड़ सकता है जिससे उनका ध्यान भटकता है और उनका नुकसान यह होता है कि वे पूरी तरह अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते

  • पॉर्नोग्राफिक एंड वॉयलेट इमेज

यह भी इंटरनेट का बहुत बड़ा दुष्प्रभाव है इससे समाज मैं अराजकता की स्थिति उत्पन्न होती है तथा अनेक प्रकार के क्राइम घटित होने की संभावना बढ़ती है

इसी के साथ इस प्रकार के क्रियाकलाप मनुष्य के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं और इस प्रकार नकारात्मक चीज़े हमारे मन को वश में कर सकती हूं जिसका असर यह होता है कि हमारा किसी भी कार्य में मन नहीं लगता और हम अपने लक्ष्य को छोड़कर इस प्रकार की बुरी चीजों में उलझे रहते है

  • चीटिंग ब्लैकमेल व आइडेंटिटी चोरी जैसी घटनाओं के घटी होने के चांस अधिक बढ़ जाते हैं

क्योंकि इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म के द्वारा कई प्रकार के नकारात्मक चीजे देखने को मिलते इसके इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति आसानी से आपकी पर्सनल जानकारी फोटो या वीडियो आदि को एडिट कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है

या आपकी गलत इंफॉर्मेशन सोशल मीडिया पर वायरल कर सकता है इसके अतिरिक्त वह इस प्रकार के क्रियाकलाप कर आपकी वीडियो इमेज या डिटेल को बेच सकता है

  • इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल आपके स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है

उपरोक्त कही गई बात के समर्थन के लिए या कहना चाहते हे कि आज के समय में अधिकतर कार्य इंटरनेट के माध्यम से नियंत्रित किये जाते है जिस कारण मनुष्य 8-8 घंटे कंप्यूटर के सामने बैठा रहता है परिणाम स्वरूप वह शारीरिक रूप से एक्टिव नहीं होता

जिसका परिणाम यह होता है मनुष्य चिड़चिड़ा कमजोर हो जाता है और शारीरिक रूप से एक्टिव ना होने की वजह से ब्लड सरकुलेशन कम हो जाता है परिणाम स्वरूप शरीर में अनेक प्रकार के रोग पनपने लगते हैं

  • प्रतियोगिता बढ़ा देता है

हम यह भी कह सकते हैं कि इंटरनेट कई चीजों में सहायक होने के साथ-साथ नुकसानदायक भी है क्योंकि यह छोटी-छोटी चीजों में प्रतियोगिता बड़ा देता है क्योंकि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई छोटा कार्य शुरू करना हो या किसी भी प्रकार की सामान्य जानकारी एकत्रित करनी हो तो आसानी से इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकता है और कार्य को शुरू कर सकते है|