Aswasth hone ke karan pradhanacharya ko patra | अस्वस्थ होने के कारण प्रधानाचार्य को पत्र

अस्वस्थ होने के कारण प्रधानाचार्य को पत्र यदि आप विद्यालय में पढ़ रहे हैं और एक विद्यार्थी हैं या कोई अन्य व्यक्ति हैं तो यह बात अवश्य ही जानते होंगे कि हमें विद्यालय से छुट्टी प्राप्त करने के लिए प्रधानाचार्य या कक्षा अध्यापक को आवेदन पत्र लिखना पड़ता है

परंतु इसके फॉर्मेट व अन्य चीजों में थोड़ी जटिलता होने के कारण हम इसे लिखने में असमर्थ रहते हैं इसलिए आपकी सहायता के लिए हमने यहां पर Aswasth hone ke karan patra लिखने का प्रयत्न किया है जिसके फॉर्मेट को देखकर या कुछ तथ्यों को बदलकर आप जियो का त्यों इस पत्र को लिखकर अपने विद्यालय से छुट्टी प्राप्त कर सकते हैं

इसी के साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि पत्र लेखन में हमें किस बात का ध्यान रखना चाहिए और वह क्यों महत्वपूर्ण होती हैं

  • सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि पत्र लेखन मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं एक औपचारिक और दूसरा अनौपचारिक
  • औपचारिक पत्र हम उन पत्रों को कह सकते हैं जिन्हें हम दुकानदारों, अध्यापकों, संस्थाओं, प्रकाशकों या कार्यालय आदि के लिए लिखते हैं
  • अनौपचारिक पत्र जिसे हम अंग्रेजी में इनफॉरमल लेटर भी कहते हैं इन पत्रों का प्रयोग हम अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, व सगे संबंधियों को शादी, बधाई, मुबारकबाद आदि देने के लिए करते हैं

अच्छे पत्र में कई प्रकार के गुण निहित होते हैं जैसे

  • पत्र की भाषा और वाक्य स्पष्ट और सरल होने चाहिए
  • पत्र लेखन में किसी भी प्रकार के अधूरे वाक्यों का प्रयोग ना करें
  • प्रयत्न करें कि कम से कम शब्दों में संपूर्ण जानकारी सम्मिलित कर दी जाए
  • पत्र में विनम्रता का भाव होना चाहिए और सद्भावना उत्पन्न कर रहे शब्दों का इस्तेमाल करें
  • पत्र इस प्रकार से लिखा होना चाहिए कि पाठक को प्रभावित करे
  • पत्र में शिष्टा और सम्मान झलक रहा होना चाहिए

अस्वस्थ होने के कारण छुट्टी मांगने हेतु प्रधानाचार्य जी को पत्र

सेवा में
आदरणीय प्रधानाचार्य जी
राजीव पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल
चंपक विहार दिल्ली
दिनांक : 28 नवंबर 2022

विषय : अस्वस्थ होने के कारण छुट्टी मांगने हेतु पत्र

महोदय
श्रीमान जी आपसे विनम्र निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 9वी “सी” का छात्र हूं पिछले दो दिनों से मुझे तेज बुखार और सर दर्द है इसलिए डॉक्टर ने मुझे स्वस्थ होने के लिए 3 दिन और विश्राम करने की सलाह दी है जिस कारण मैं विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूं इसलिए आप मेरी विवशता और असमर्थता को समझते हुए दिनांक 28 नवंबर से 30 नवंबर तक अवकाश प्रदान करने की कृपया करें इस समर्थन के लिए आपका सदा ऋणी रहूंगा
विनम्र धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
गौरव प्रजापति
कक्षा 9वी “सी”

  • यदि आप छुट्टी प्राप्त करने के लिए प्रधानाचार्य जी को थोड़ा विस्तृत पत्र लिखना चाहते हैं तो इस प्रकार से लिख सकते हैं

सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
शकुंतला पब्लिक स्कूल
असादपुर उत्तर प्रदेश
पिन – 243722
दिनांक : 3 जनवरी 2022

विषय : उपचार कराने के लिए अवकाश अनुमति प्राप्त करने हेतु पत्र

आदरणीय महोदय
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम पुष्पेंद्र कुमार है और मैं आपके विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं बी का छात्र हूं पिछले 2 दिनों से मेरी तबीयत बहुत ज्यादा खराब है और सांस लेने में कठिनाई होने के साथ-साथ तेज बुखार भी हैं अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने पर पता चला है कि मुझे निमोनिया हो गया है डॉक्टर का कहना है कि मुझे पूरी तरह स्वस्थ होने में लगभग 15 दिन का समय लग जाएगा|

इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे बीमारी का उपचार हेतु 3 जनवरी से 17 जनवरी तक का अवकाश प्रदान करने की कृपया करें इस उपकार के लिए मैं आपका आजीवन आभारी रहूंगा|
सादर धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी
नाम पुष्पेंद्र कुमार
कक्षा ग्यारहवीं बी

उपरोक्त दिए गए पत्रों को ब्लैंक व्हाइट पेपर पर लिख कर आप विद्यालय से अवकाश प्राप्त कर सकते हैं

पत्र लिखते समय साफ सफाई का जरूर ध्यान रखें क्योंकि सफेद कागज पर किसी भी प्रकार का दाग या असहजता शोभा नहीं देती

पत्र लिखने के लिए एक साफ-सुथरी हैंडराइटिंग के साथ अच्छे पेन का इस्तेमाल करें

अंत में आपको यह बताना चाहते हैं कि यदि आप विद्यालय या परीक्षा में किसी भी प्रकार का औपचारिक पत्र लिखना चाहते हैं तो आप उपरोक्त दिए गए पत्र लेखन तरीके को फॉलो करते हुए इसे एडिट कर सकते हैं और पिकनिक अनुमति, जुर्माना माफी या अन्य किसी भी प्रकार का पत्र लिख सकते हैं|