How to assemble RO water purifier in Hindi | घर पर RO कैसे लगाएं

How to assemble RO water purifier in Hindi आप जानते हैं कि जीवित रहने के लिए पानी हमारे जीवन में बहुत जरूरी है और उतना ही जरूरी है कि पानी साफ हो परंतु आज के समय में बढ़ते प्रदूषण के कारण पानी की समस्या रहती है

क्योंकि यदि हम गंदा बैक्टीरिया युक्त पानी पीते हैं तो हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियां पनपने लगती हैं जैसे पेचिश, टाइफाइड, पेट में दर्द, आंत्रशोथ, हेपेटाइटिस आदि इसलिए बेहतर है कि आप शुद्ध पानी की व्यवस्था कर ले जिससे आप सभी बीमारियों से दूर रह पाएंगे तथा दीर्घायु प्राप्त करेंगे

सामान्य रूप से पानी शुद्ध रूप में पाने के लिए दो विकल्प चुने जा सकते हैं पहला या तो आप पानी को उबालकर पी सकते है इसके अतिरिक्त आप RO का इस्तेमाल कर सकते हैं

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र या अन्य किसी ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां पानी की समस्या है तो आज हम आपको बहुत ही कम दामों पर अपने घर पर RO कैसे लगाएं यह बताने जा रहे हैं यह जानकर प्रसन्नता होगी कि घर पर खुद से RO लगाने में आपको केवल 2000 से 2500 तक खर्च करने पड़ सकते हैं और पीने के लिए आपके घर में एक अच्छी क्वालिटी का वाटर प्यूरीफायर लग जाएगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप मार्केट में किसी एजेंट द्वारा आरो लगवाते हैं तो आपको लगभग सामान्य आरो के लिए 7000 से 10,000 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं|

अपने घर पर आरोप लगाने से पहले आपको आरो का सभी सामान खरीद कर रखना होगा

RO लगाने के लिए सभी जरूरी सामान – RO बॉडी 12 या 15 लीटर, सेंडीमेंट फिल्टर, पोस्ट कार्बन फिल्टर, कार्बन फिल्टर, सोलेनाइड वाल्व (SV), RO पंप 75 या 100 GPD, मेंब्रेन फिल्टर 80 या 100 GPD, प्री फिल्टर हाउसिंग, स्पन फिल्टर, यूवी लैंप, मिनल कैंडल, टीडीएस मीटर, पाइप 5 एमएम, एल्बो कनेक्टर, टैप वाटर कनेक्टर, टेफलोन टेप, टी कनेक्टर, टीडीएस एडजेस्टर, 450 का FR यानी फ्लो रिस्ट्रिक्टर, 24 वाट एडेप्टर, फ्लोटिंग स्विच, uv चैम्बर, uv led, मेंब्रेन हाउसिंग

उपरोक्त बताया गया सभी सामान आप ऑनलाइन अमेजॉन फ्लिपकार्ट या किसी थोक विक्रेता वेबसाइट से खरीद सकते हैं

या आप दिल्ली जैसे किसी क्षेत्र में रहते हैं तो चांदनी चौक मार्केट इस सामान को खरीदने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि वहां आपको यह सामान बहुत ही सस्ते दामों पर मिल जाएगा

Ghar par ro ko kaise install kare

सभी सामान को खरीदने के बाद आप बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर अपने घर पर आरओ को इंस्टॉल कर सकते हैं और शुद्ध पानी पा सकते हैं

  • सबसे पहले आरो बॉडी को साफ करें पानी के टैंक में दिए होल पर sv को सेट कर दे
  • उसके बाद जहां पर भी आपको और लगाना है उसके पास वाले पाइप के टैप/टोटी मैं टैप वॉटर कनेक्टर जोड़ें ध्यान रहे टेफलोन टेप को अच्छी तरह से यूज करें जिससे लीकेज की समस्या ना हो
  • टैप कनेक्टर में 5mm साइज वाला पाइप जोड़ें और उस पाइप को सेडिमेंट फिल्टर से जोड़ें
  • सेडिमेंट फिल्टर को जोड़ते समय फ्लो का ध्यान रखें
  • उसके पश्चात सेडिमेंट फिल्टर ले और उसमें एल्बो कनेक्टर जोड़ें
  • एल्बो कनेक्टर जोड़कर उसमें एक छोटा पाइप लगाएं और उस पाइप को एल्बो कनेक्टर की सहायता से कार्बन फिल्टर से जोड़ दें
  • ठीक उसी प्रकार पोस्ट कार्बन फिल्टर भी लगा दे
  • उसके पश्चात बॉडी में किसी पेच या टेप के माध्यम से एसवी जोड़ें यानी सोलेनाइड वाल्व
  • सोलेनाइड वाल्व मैं पाइप जोड़कर उसे पंप के इनपुट से जोड़ें
  • ध्यान रहे सबसे पहले आपको RO की बॉडी में वाटर पंप सेट कर देना है और आरो पंप के दोनों छिद्रों में यानी इनपुट और आउटपुट में एल्बो कनेक्टर भी लगा देनी है टेफलोन का इस्तेमाल सही प्रकार से करें जिससे लीकेज ना हो
  • उसके पश्चात पंप के आउटपुट में से निकल रहे पाइप को टी कनेक्टर से जोड़ें टी कनेक्टर में से
  • दो पाइप बाहर निकलेगी एक पाइप को आपको tds कंट्रोलर से जोड़ना है और दूसरे पाइप को मेंब्रेन फिल्टर के इनपुट से जोड़ना है
  • ध्यान रहे मेंब्रेन फिल्टर को मेंब्रेन हाउसिंग में अच्छे से फिट कर ले
  • जैसे ही आप पाइप को मेंब्रेन फिल्टर के इनपुट में जोड़ते हैं तो उसके बाद आपकी membrane में से दो पाइप बाहर निकलेंगे
  • हाउसिंग के सेंटर वाले यानी बीच वाले छेद या हॉल मे से शुद्ध पानी निकलता है और साइड वाले हॉल में से गंदा पानी
  • आपको गंदे पानी वाले छेद में एल्बो की सहायता से पाइप जोड़कर उसमें FR के इनपुट से जोड़ना है और आउटपुट में पाइप जोड़कर छोड़ देना है
  • उसके बाद membrane के शुद्ध पानी वाले होल पर आ जाइए
  • शुद्ध पानी वाले पाइप में आपको पाइप का छोटा टुकड़ा जोड़कर एक टी कनेक्टर जोड़ना है उसके बाद ही कनेक्टर में से दो पाइप बाहर निकलेंगे एक पाइप को आपको टीडीएस एडजेस्टर में जोड़ना है और दूसरे पाइप को यूवी चैंबर में जोड़ना है
  • यूवी चैंबर में से निकल रहे पाइप को मिनल कैंडल में जोड़ना है मिनल कैंडल से पानी आपके टैंक में भरता है यानी स्टोर होता है
  • इस पानी को आप पीते हैं क्योंकि यह कई फिल्टर प्रक्रियाओं द्वारा शुद्ध होता है

RO वाटर प्यूरीफायर के इलेक्ट्रिक कनेक्शन कैसे करें

  • पहले आपको अपने आरो के लिए 3 पिन प्लग खरीदना है और उसमें दो वायर कनेक्ट करने हैं
  • एक वायर को अपने 24 वाट एडाप्टर के इनपुट तार से कनेक्ट करें
  • दूसरे तार को फ्लोटिंग स्विच कि एक पिन से जोड़ें और दूसरी पिन से निकल रहे तार को 24 वाट एडेप्टर के दूसरे इनपुट तार से जोड़ें
  • अब आपके सामने 24 वाट एडेप्टर से निकल रहे दो वायर देखेंगे
  • जोड़ने से पहले आपको पंप के दोनों तार, यूवी लाइट के दोनों तार और सोलेनाइड वाल्व के दोनों तार एक साथ जोड़ लेने हैं यह तीन तीन का जोड़ा बनेगा दो वायर दिखेंगे
  • अब आपको एडाप्टर के इन दो तारों को यूवी, बूस्टर पंप और एसवी से निकल रहे दोनों तारों में जोड़ना है
  • इस तरह आप का कनेक्शन सफलतापूर्वक हो जाता है और आप का RO सुचारू रूप से कार्य करने लग जाता है
  • आपकी चिंता को दूर करने के लिए बताना चाहते हैं कि आप माइनस प्लस तार की फिक्र ना करें केवल उपरोक्त दिए गए चरणों को फॉलो कर तारों को जोड़ दें

RO का कौन सा पार्ट क्या कार्य करता है?

सबसे पहले बात करते हैं फ्लोटिंग स्विच की फ्लोटिंग स्विच आपके टैंक में एक पेच के माध्यम से सेट रहता है और लटका रहता है क्योंकि यह अंदर से खाली होता है इसलिए जैसे ही पानी टैंक में भरता है तो यह उस में डूबता नहीं है और ऊपर खिसक जाता है जिस कारण

इलेक्ट्रिक कनेक्शन कट जाता है और आरोप बंद हो जाता है यह प्रोसेस आरो टैंक भरने पर ऑटोमेटिक हो जाता है

24 वाट एडेप्टर आपके AC करंट को DC करंट में बदलता है यानी 24 वाट विद्युत प्रदान करता है जिससे आपकी यूवी, बूस्टर पंप और SV चलती है

SV आपके पानी को खींचने या खींचने का काम करती है जिससे पंप को प्रॉपर मात्रा में पानी मिलता रहे

RO बूस्टर पंप आपके आरो में प्रेशर बनाता है जिससे membrane में पानी अच्छे से कट सके और शुद्ध हो सके

यूवी लाइट की बात करें तो यूवी लाइट एक हाई रेडिएशन वाली लाइट होती है जैसे ही पानी इस uv चैम्बर के अंदर से गुजरता है तो यह रेडिएशंस उस पानी पर पड़ती है और उसमें मौजूद बैक्टीरिया का DNA अन एक्टिव हो जाता है यानी डेड हो जाता है जिस कारण यह पानी हमारे शरीर के लिए सुरक्षित माना जाता है

RO की membrane में सामान्य रूप से 3 लेयर होती है पॉलिएस्टर सपोर्ट, पॉलीसल्फोन और अल्ट्रा पॉलीमर लेयर membrane में सूक्ष्म छिद्र पाए जाते हैं इनके साइज की बात करें तो यह 300 से 600 नैनोमीटर के होते हैं

Membrane पानी से नमक व अन्य अशुद्धियों को दूर करने का कार्य करती है

यदि बात करें GPD की तो यदि आप 100 जीपीडी का पंप खरीदते हैं और इसमें 100 जीपीडी का मेंब्रेन इंस्टॉल करते हैं तो यह 80 जीपीडी की तुलना में 1 दिन में अधिक पानी फ़िल्टर करता है

GPD की फुल फॉर्म की बात करें तो gallon per day होती है

सेडिमेंट फिल्टर की बात करें तो यह फिल्टर पानी से रेत या मोटे कणों को दूर करता है

कार्बन फिल्टर की बात करें तो इसमें कोयला भरा होता है जो पानी से कार्बन व अन्य अशुद्धियो को खींचकर उसे शुद्ध करता है

मिनरल कैंडल की बात करें तो यह आपके पानी में आवश्यक मिनरल्स को ऐड कर देती है जो membrane फिल्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान कुछ हद तक खत्म हो जाते हैं

TDS कंट्रोलर आपके पानी के नमक की मात्रा को कंट्रोल करता है यानी आपको पानी का टीडीएस 150 से ढाई सौ के बीच में रखना चाहिए जिससे यह पानी आपके लिए पूरी तरह सुरक्षित रहेगा

आपसे एक विनम्र निवेदन है कि आरो के पानी का टीडीएस कम नहीं रखना चाहिए यदि आप 80 से कम टीडीएस का पानी पीते हैं तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है

क्योंकि कम टीडीएस का पानी Acidic हो जाता है जो चीजों को घोलना शुरू कर देता है यह इतना हानिकारक होता है कि यह प्लास्टिक तक को अपने साथ घोल सकता है

इसलिए आप अपना टीडीएस 150 से 250 के बीच में सेट करें और फिल्टर हुए पानी को मटके मे स्टोर करें और पियें

नोट – असेंबलिंग करते हुए चित्र की सहायता अवश्य लें जिससे आपको आरओ वाटर प्यूरीफायर लगाने में बहुत अधिक सहायता मिलेगी