12 club app review in hindi | 12% club app kya hai in hindi

12 club app review in hindi, दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको 12% क्लब ऐप कर्फ्यू करने जा रहे हैं आपको जानकर खुशी होगी कि यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से डरते हैं परंतु आपको अपने पैसे पर इंटरेस्ट भी चाहिए तो इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प है 12% क्लब ऐप , क्योंकि यह एक ऐसा ऐप लॉन्च किया गया है जिसमें मनी इन्वेस्ट की जाती है और आपको 0% रिस्क पर साल का 12% ब्याज मिलता है यह बहुत ही बेहतरीन ऐप है अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करने का

club app kya hai in hindi – आप जानते हैं कि यदि आप अपना पैसा बैंक अकाउंट में रखते हैं तो अधिकतर बैंक आपको 3% से 4% तक का ही ब्याज प्रदान करते हैं परंतु यह कैसा एप्लीकेशन है जहां आप जितनी अधिक चाहे उतना अधिक पैसे को डाल सकते हैं और साल का 12% ब्याज पा सकते हैं वह भी बिना किसी नुकसान होने के डर से और आपके लिए यह भी बताना चाहते हैं कि यह आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है इसमें पैसा इन्वेस्ट करने से आपको किसी भी प्रकार की परेशानी या फ्रॉड होने का चांस नहीं होगा|

12 club app review in hindi

12 club app real or fake

आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि यह एप्लीकेशन BharetPe द्वारा लांच किया गया है 12% क्लब ऐप हंड्रेड परसेंट सुरक्षित है क्योंकि एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड है और एनबीएफसी के साथ साझेदारी भी है यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जहां सुरक्षित रूप से आप लोन भी ले सकते हैं और निवेश भी कर सकते हैं|

12 percent club owner

यदि बात करें 12% क्लब ऐप के owner के नाम की तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 12% क्लब ऐप BharetPe के द्वारा लॉन्च किया गया है जिसके CEO सुहेल समीर हैं सोहेल समीर से संबंधित अतिरिक्त जानकारी आप गूगल से प्राप्त कर सकते हैं|

is 12% club rbi approved

12% क्लब है आरबीआई द्वारा अप्रूव है इसलिए आपको लोन लेते समय या निवेश करते समय डरने या किसी भी प्रकार के संदेह करने की आवश्यकता नहीं है आप भेजने को होकर इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं आपके साथ भविष्य में किसी भी प्रकार का फ्रॉड नहीं होगा यदि होता है तो आप इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को क्लेम कर सकते हैं|

is 12% club investment safe

हम इतने विश्वास से इस एप्लीकेशन के बारे में इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अप्रूव्ड है और यह BharetPe के द्वारा लांच किया गया है इसलिए आपको किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस करने की आवश्यकता नहीं है|

12% club minimum investment

अब बात करते हैं इस एप्लीकेशन में न्यूनतम इन्वेस्टमेंट कितने रुपए की की जा सकती है तो इस प्रश्न का साधारण सा उत्तर यह होगा कि आप इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात ₹1000 से लेकर 1000000 रुपए तक का निवेश कर सकते हैं जो बहुत ही सुरक्षित और विश्वसनीय एप्लीकेशन है वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन के 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं इसकी पुष्टि आप प्ले स्टोर पर भी कर सकते हैं|

12 club app review Information

  • एप्लीकेशन BharetPe द्वारा लांच की गई है
  • इस एप्लीकेशन में एक मिलियन से भी ज्यादा लोग इन्वेस्ट कर रहे हैं
  • इस एप्लीकेशन को 27000+ review मिल चुके हैं जिसकी औसतन रेटिंग 4 से भी अधिक है
  • इस एप्लीकेशन में आप इन्वेस्ट कर सकते हैं जिससे आपको सालाना 12% तक का रिटर्न मिलेगा
  • इसके अतिरिक्त इस एप्लीकेशन से आप लोन भी प्राप्त कर सकते हैं आपको 12% ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाएगा परंतु इसके लिए आप योग्य होने चाहिए|

12 club app me invest kaise kare

  • इस एप्लीकेशन में निवेश करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं
  • उसके बाद वहां 12 क्लब ऐप सर्च करें और उसे इंस्टॉल कर ले
  • उसके बाद मोबाइल नंबर से साइन अप करें
  • उसके बाद एप्लीकेशन में Add Money का विकल्प दिखेगा
  • उसके बाद आपको बैंक अकाउंट लिंक करना है
  • उसके पश्चात डिजिलॉकर की सहायता से KYC कंप्लीट करें और सेल्फी लेकर अपलोड करें
  • तत्पश्चात टर्म्स और कंडीशन एक्सेप्ट करें परंतु समय निकालकर इन्हें पढ़ भी ले यह आपके लिए सहायक होगा
  • उसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी की मदद से वेरीफाई करें
  • इस प्रकार सरलता से कैसे ऐड करें और प्रॉफिट कमाए
  • एप्लीकेशन में ऑफ डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग और यूपीआई आईडी की सहायता से पैसा ऐड कर सकते हैं
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको अगले दिन से लाभ होना शुरू हो जाता है

12 Percent Club Se Loan kaise Le

  • लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है और इसमें साइन अप करना है
  • उसके बाद आपको एप्लीकेशन को open करे जिसमें आपको ऐड मनी विकल्प के नीचे Borrow@12% का विकल्प दिखेगा, आपको अप्लाई करना है
  • इससे लोन प्राप्त करने के लिए आपको केवाईसी करनी है
  • उसके बाद बैंक अकाउंट जोड़कर आधार कार्ड द्वारा केवाईसी पूरी करनी है
  • तत्पश्चात सेल्फी लेकर अपलोड करें और केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें
  • तत्पश्चात आपके समक्ष Get loan का विकल्प दिखेगा वहाँ आपको क्लिक करना है और पैन कार्ड की सहायता से पैन नंबर दर्ज करें
  • उसके बाद आपका सिबिल स्कोर चेक होगा
  • उसके बाद यदि आप लोन लेने के योग्य है तो आपको लोन की राशि दर्शाई जाएगी
  • तत्पश्चात आपको लोन के महीने और ईएमआई को चुनते हुए टर्म्स एंड कंडीशन पर क्लिक करते हुए स्वीकार करना है
  • अंत में कुछ समय के पश्चात जितनी राशि आपने लोन अमाउंट के लिए सेलेक्ट की थी आपको बैंक में पहुंचा दी जाएगी
  • इस प्रकार आप सरलता से 12% क्लब ऐप से लोन प्राप्त कर सकते हैं|

12% club calculator

यदि आप यह कैलकुलेट करना चाहते हैं कि आपको साल में दिन में या 1 महीने में कितने रुपए लगाने पर कितना पैसा मिलेगा तो इसके लिए आपको नीचे कैलकुलेट टूल प्रदान किया गया है आप इस टूल के माध्यम से 12% क्लब ऐप से संबंधित पैसे की कैलकुलेशन कर सकते हैं कि आपको कितना पैसा इन्वेस्ट करने पर 1 दिन में कितना फायदा होगा कैलकुलेट करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और वहां पर राशि भरे जिसके पश्चात आपको आपका प्रॉफिट दिख जाएगा|

Calculate Now

12% Club ऐप का उपयोग कैसे करे

एप्लीकेशन की इस्तेमाल करने से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार से है

Home Option – इस एप्लीकेशन में एक मुख्य विकल्प आपको होम पेज पर दिखेगा यहां से कितना पैसा निवेश किया है पैसा ऐड करने और बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के विकल्प दिखेंगे इस विकल्प की सहायता से आप एप्लीकेशन में इन्वेस्ट कर सकते हैं या लोन प्राप्त कर सकते हैं

Profile option – इस ऐप का सेकंड विकल्प है प्रोफाइल इस विकल्प की सहायता से आप बैंक अकाउंट देख सकते हैं और इस एप्लीकेशन से संबंधित आपके अकाउंट की डिटेल देख सकते हैं यहां से आप अकाउंट नंबर चेंज कर सकते हैं यह फोन नंबर डेट ऑफ बर्थ एड्रेस केवाईसी वेरीफिकेशन ईमेल आईडी से संबंधित सभी जानकारी विकल्प के सहायता से मिलेंगे

statement option – तीसरा विकल्प स्टेटमेंट इस विकल्प की सहायता से आप निवेश लोन और विड्रोल तथा earning से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इन से संबंधित सभी स्टेटमेंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं|

Document and terms and condition – इस विकल्प में आप लोन निवेश वह अतिरिक्त सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यह आपको कंपनी की डांसर कंडीशन प्रदान की गई है जिन को पढ़कर आप निवेश कर सकते हैं जो बहुत ही महत्वपूर्ण है आपको समय निकालकर इन्हें अवश्य पढ़ना चाहिए इसके अतिरिक्त यहां से आप इन्वेस्टमेंट सर्टिफिकेट को भी डाउनलोड कर सकते हैं

Refer and earn इस विकल्प की सहायता से आप अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं क्योंकि इस विकल्प में आप का रेफरल कोड प्रदान किया होता है यदि उस कोड का इस्तेमाल कर किसी ने इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल किया और इसमें इन्वेस्ट किया तो उसका बोनस आपको लगभग 10% तक मिलता रहेगा

Help and support – इस विकल्प की सहायता से आप इस एप्लीकेशन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यदि आपको इन्वेस्ट करने में किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप इस विकल्प के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं और सपोर्ट प्राप्त कर सकते है|