Picnic application in hindi | पिकनिक पर जाने के लिए प्रार्थना पत्र

Picnic application in hindi अक्सर आप सभी विद्यार्थियों ने देखा होगा कि कई बार आपके स्कूल में अन्य क्लासेज तो पिकनिक टूर के लिए चले जाते हैं परंतु आपकी क्लास किसी ना किसी वजह से रह जाती है इसलिए यदि आप भी पिकनिक टूर के लिए जाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप एक आकर्षक एप्लीकेशन या आवेदन पत्र लिखकर किस प्रकार से पिकनिक टूर के लिए जा सकते हैं

इसके अतिरिक्त कई बार आपने देखा होगा कि आपके विद्यालय की परीक्षा या अन्य किसी भी प्रकार की परीक्षाओं में विभिन्न परिस्थितियां देकर आपको पिकनिक पर जाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखने को कहा जाता है इस प्रकार के पत्र बहुत आवश्यक होते हैं और जो हमें विद्यालय में अच्छे नंबर दिला सकते हैं इसलिए आपको इस प्रकार के पत्र लिखने आने चाहिए

Picnic par jane ke liye application या पत्र लिखने से पहले आपको यह जानना अति आवश्यक है कि पत्र में किस प्रकार के आवश्यक गुण निहित होने चाहिए

  • पिकनिक के लिए प्रधानाचार्य जी को पत्र औपचारिक पत्र की श्रेणी में आता है क्योंकि प्रधानाचार्य जी के साथ हमारा कोई प्रत्यक्ष परिचय नहीं होता
  • सबसे पहले आपका पत्र ऐसा होना चाहिए कि उसमें शिष्टा, सम्मान और विनम्रता का भाव उत्पन्न हो
  • प्रधानाचार्य या अन्य किसी भी प्रकार के अधिकारी का जीवन व्यस्तता से परिपूर्ण होता है इसलिए हमें पत्र को कम से कम शब्दों मैं लिखने का प्रयत्न करना चाहिए
  • पत्र में स्पष्टता होनी चाहिए कि आप जिसके बारे में बात कर रहे हैं वह सही है या नहीं
  • पत्र में अधूरे वाक्य व जटिल शब्दों का प्रयोग ना करें
  • आवेदन पत्र अर्थ पूर्ण होना चाहिए
  • पत्र में संबोधन शब्दों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए जैसे आदरणीय, श्रीमान, महोदय, माननीय आदि
  • एक अच्छा पत्र हम उसे कहते हैं जो साफ-सुथरी हैंड राइटिंग में वाइट पेपर पर लिखा होता है
  • पत्र में पता, दिनांक, पत्र भेजने वाले के हस्ताक्षर आदि सम्मिलित होने चाहिए
  • पत्र का विषय कम शब्दों का और सरल होना चाहिए
  • पत्र की शुरुआत भी आकर्षक ढंग से करनी चाहिए जो पाठक को प्रभावित करें
  • पत्र के अंत में पत्र लिखने के उद्देश्य को प्रकट कर सकते हैं या अपनी बात को प्रस्तुत कर सकते हैं जिस कारण आप पत्र लिख रहे हैं
  • पत्र में सरल, विनम्र और सम्मान युक्त शब्दों का इस्तेमाल करें

उपरोक्त दिए गए तथ्यों को ध्यान में रखकर और समझकर यदि आप पत्र लिखते हैं तो आपका पत्र बहुत ही आकर्षक और प्रभावशाली होगा

पिकनिक पर जाने के लिए प्रधानाचार्य जी को पत्र

सेवा में
आदरणीय प्रधानाचार्य जी
मां सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
हर्ष विहार दिल्ली
पिन 110093
दिनांक 30 अप्रैल 2028

विषय पिकनिक टूर आग्रह हेतु प्रार्थना पत्र

श्रीमान महोदय
मेरा नाम नीरज कुमार है और मैं आपके विद्यालय का कक्षा 11वीं बी का छात्र हूं मैं अपनी कक्षा का मॉनिटर भी हूं आपसे विनम्र निवेदन यह है कि पिछले कुछ दिनों में सभी कक्षाओं के विद्यार्थी पिकनिक टूर के लिए जा चुके हैं परंतु हमारी कक्षा के लिए अभी तक कोई भी पिकनिक की व्यवस्था नहीं की गई है हमारी कक्षा ने अपनी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर ली है और प्रथम सेमेस्टर का पाठ्यक्रम भी अच्छी तरह निपटा लिया है साथ ही हमने अपनी कक्षा अध्यापिका जी को भी पिकनिक के लिए मना लिया है इसलिए सभी विद्यार्थियों की इच्छा को देखते हुए आप हमारे लिए एक छोटे से पिकनिक टूर की व्यवस्था कर दें
जिससे हम सभी विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की नई नई चीजों के बारे में जानने का अवसर मिले जिससे हम और भी अधिक पढ़कर व जानकर आपके विद्यालय का नाम रोशन कर सकें आपके इस उपकार के लिए मैं और मेरी कक्षा के सभी विद्यार्थी आपके आभारी रहेंगे

धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी
नाम नीरज कुमार
कक्षा 11वीं बी

पिकनिक टूर पर जाने के लिए पत्र – 2

सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
सेंट मार्क्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
दिलशाद गार्डन शाहदरा
दिल्ली 110094
दिनांक 24 अप्रैल 2026

विषय पिकनिक टूर पर जाने के लिए प्रार्थना पत्र

माननीय महोदय
सूचनार्थ सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सोनू कुमार है मैं आपके विद्यालय का कक्षा दसवीं बी का छात्र हूं श्रीमान जी सभी कक्षाओं के लिए पिकनिक टूर का आयोजन हो चुका है परंतु हमारी कक्षा के लिए अभी तक कोई भी पिकनिक टूर आयोजित नहीं किया गया है इस बारे में कक्षा अध्यापिका जी से पूछा तो उनका कहना था कि आपका सिलेबस पूरा ना होने के कारण प्रधानाचार्य जी ने आपकी कक्षा को पिकनिक दूर पर जाने से रोका है
श्रीमान जी हमारी कक्षा के सिलेबस पूरा हो चुका है इसलिए सभी विद्यार्थी पिकनिक पर जाना चाहते हैं जिसे हमें हमारे शहर के बारे में नई-नई चीजों के बारे में जानने को मिले इसलिए मैं और मेरी कक्षा के सभी विद्यार्थियों की ओर से आप से विनम्र निवेदन है कि आप हमारे लिए एक पिकनिक टूर का प्रबंध करें आपकी अति कृपा होगी

सधन्यवाद
आपका आज्ञाकारी
नाम सोनू कुमार (मॉनिटर)
कक्षा दसवीं बी

अतः यदि आपको उपरोक्त दिए गए पिकनिक पत्र पसंद आते हैं तो आप इन पत्रों को अपनी कक्षा के सभी विद्यार्थियों के साथ साझा करें

पत्र लिखने से पहले आपको ध्यान देना होगा कि जब भी आप उपरोक्त दिए गए फॉर्मेट में पत्र लिखें तो दिनांक, नाम, कक्षा आदि में परिवर्तन कर दें

तथा जिस स्थान पर खाली स्पेस छोड़ा गया है वहा आपको भी खाली स्थान छोड़ना है

आप पत्र को छोटा या और भी अधिक बड़ा कर सकते हैं परंतु इसमें आपकी कक्षा की परिस्थिति के अनुसार मूल तथ्यों को शामिल किया जा सकता है