10 Lines on Virat Kohli in Hindi । विराट कोहली पर 10 लाइन

10 Lines on Virat Kohli in Hindi, नमस्कार दोस्तों आज हम विराट कोहली पर 10 लाइन हिंदी में बताने जा रहे हैं आशा करते हैं आपको इन 10 लाइन की सहायता से विराट कोहली के बारे में कुछ महत्वपूर्ण और मुख्य जानकारी प्राप्त करने को मिलेगी|

  • विराट कोहली भारतीय प्रसिद्ध क्रिकेटर है
  • विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 में भारत के दिल्ली शहर में हुआ था
  • विराट कोहली को स्नेह से चीकू रन मशीन आदि भी कहा जाता है
  • विराट कोहली के नाम का शाब्दिक अर्थ है बहुत बड़ा
  • विराट कोहली की वर्तमान आयु लगभग 30 वर्ष है
  • विराट कोहली की शुरुआती शिक्षा सेविअर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पश्चिम विहार दिल्ली से हुई थी
  • विराट कोहली ने अच्छे अंकों के साथ बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की है
  • विराट कोहली की कुल संपत्ति लगभग 40 मिलियन है
  • विराट कोहली 2 भाषाएं अच्छे से बोल सकते हैं हिंदी और इंग्लिश
  • विराट कोहली खत्री जाति से संबंधित है
  • विराट कोहली को डांसिंग वॉकिंग और वर्कआउट का शौक है
  • विराट कोहली को ड्रिंकिंग की भी बुरी आदत है
  • कोहली का सबसे प्रसिद्ध कोच राजकुमार शर्मा है
  • यह पंजाबी जाति से संबंधित है
  • विराट कोहली के कुछ मुख्य फ्रेंड्स के नाम रोहित शर्मा एबी डे विलियर्स और क्रिस गेल है|

विराट कोहली पर कुछ अन्य लाइन

  • विराट के पिता का नाम प्रेम कोहली है
  • कोहली के माता का नाम सरोज कोहली है
  • इनका एक भाई है जिसका नाम विकास कोहली है
  • विराट कोहली की पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा कोहली है
  • विराट कोहली की लंबाई 5 फीट 9 इंच है
  • इनका वर्तमान वजन लगभग 72 किलोग्राम है
  • कोहली भारत के बहुत ही प्रसिद्ध और प्रतिभाशाली बल्लेबाज है
  • देशभर में इनकी अत्यधिक प्रसिद्धि है
  • देश के कोने कोने में इनके फैंस इन्हें सम्मानित करते हैं
  • विराट कोहली भारतीय टीम के बहुत अच्छे कैप्टन भी हैं
  • विराट कोहली की पसंदीदा फिल्म बॉर्डर और जो जीता वही सिकंदर है
  • विराट कोहली भारत के ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने t20 मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तैयार किया है
  • ऐसी बात करें रनों की तो इन्होंने टी20 के 115 मैचों में 4008 रन बनाए हैं जो खिलाड़ियों के लिए एक रिकॉर्ड है