10 Lines on butterfly in hindi : तितली पर 10 लाइन

10 Lines on butterfly in hindi कीट वर्ग का एक प्राणी जिसे हम तितली के रूप में देखते हैं या जानते हैं सामान्य रूप से सभी जगह पाई जाती है तितली की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि

यह सबसे आकर्षक और सुंदर दिखती है और इसके पंख रंग-बिरंगे और कोमल होते हैं तितली फूलों से रस चूसती है आज के इस लेख में हम तितली के बारे में ही जानने वाले हैं|

क्योंकि तितली एक जानने का विषय है जिसे समझ कर हम प्रकृति की कोमलता और सुंदरता को समझ सकते हैं इसके अतिरिक्त हमारे कक्षा अध्यापक भी तितली के बारे में लिखने को दे देते हैं या उससे संबंधित 10 लाइन का निबंध दे देते हैं|

इसलिए सभी छोटे और बड़े विद्यार्थी की सहायता के लिए आज के इस लेख में आपको तितली के बारे में जानकारी मिलने वाली है चलिए शुरू करते हैं|

About butterfly in hindi
  • तितली एक बहुत ही कोमल और सुंदर पंखों वाला प्राणी है
  • तितली सभी बच्चों और बड़े लोगों को बहुत पसंद आती है
  • तितली की सुंदरता सभी लोगों के मन को मोह लेती है और अपनी तरफ आकर्षित करती है
  • तितली के सामान्य रूप से तीन भाग होते हैं उदर, वक्ष और सिर
  • तितली सामान्य रूप से मधुपान करती है यह फूलों पर जाकर रस चूसती है
  • तितली के सिर पर आपने देखा होगा एन्टीना लगा होता है इसकी सहायता से तितली पुष्प, वस्तु या गंध का अनुभव करती है
  • तितली का बच्चा जिसे कैटरपिलर लार्वा कहते हैं वह पत्तों को खाकर बडा हो जाता है
  • तितली में एक अद्भुत क्षमता होती है और इनका दिमाग भी बहुत तेज होता है क्योंकि यह किसी भी चीज को बहुत ही आसानी से सुन सकती हैं देख सकती हैं चक सकती है और उड़ाने में भी इनका अनुभव अलग ही होता है
  • तितली की स्मरण शक्ति इतनी तेज होती है कि यह जगह को भी याद रख सकती हैं
  • मोनार्च प्रजाति की तितली दुनिया में सबसे तेज उड़ने वाली मानी जाती है
  • तितली की आयु लगभग 1 महीने ही होती है इनका जीवन काल बहुत छोटा होता है
  • तितली की अधिकतम आयु लगभग 45 दिन ही होती है
  • आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मोनार्च प्रजाति की तितली 1 घंटे में 17 मील की दूरी तक उड़ सकती है
  • जॉइंट बर्डविंग को दुनिया की सबसे बड़ी तितली माना जाता है
  • तितलियां अपने सिर पर लगे एंटीना के माध्यम से एक दूसरे से संपर्क भी कर सकते हैं
  • आश्चर्य की बात यह है की तितली एक बार में 300 से 400 अंडे दे सकती है
  • नम और उष्ण जलवायु तितली के सबसे अनुकूल वातावरण में आता है
  • गर्मी के मौसम में तितलियां ज्यादा उड़ती है क्योंकि वह अपने पंखों से आद्रता समाप्त कर देती हैं
  • तितलियों की आंखें बहुत तेज होती है और वह वातावरण में उपस्थित पराबैंगनी किरणों को भी आसानी से देख सकते हैं
  • तितलियां अपने पंखों को और अपने आप को बचाने के लिए गर्म मौसम में ही उड़ कर फूलों से रस पीती हैं
  • तितली की जीभ स्प्रिंग/ सूंड़ की तरह होती है जिसका उपयोग वे फूलों से रस को पीने के लिए करती है|

About butterfly in hindi

  • तितलियों के तीन जोड़ी कोमल और मजबूत पर होते हैं
  • तितली के पास एक दिल और तेज दिमाग होता है
  • तितली में सामान्य वजन लगभग आधा ग्राम होता है
  • तितली हमारी प्रकृति की बहुत ही सुंदर और अमूल्य धरोहर है
  • तितली हमारी प्रकृति की सुंदरता मैं चार चांद लगा देती है
  • तितलियां हमारे जीवन, प्रकृति और भविष्य के लिए आजादी प्रेम और उत्साह का प्रतीक है|
  • सब्जियों के कीड़ों को समाप्त करने के लिए तितली की लार्वा का उपयोग किया जा सकता है
  • पृथ्वी एक ऐसा प्राणी है जिसकी वजह से हमारी प्रकृति में संतुलन बना हुआ है
  • प्रत्येक प्राणी प्राकृतिक चक्र के लिए अति आवश्यक है जिसमें से तितली भी एक है
  • तितली के उड़ने से वातावरण में किसी भी प्रकार की आवाज नहीं आता जिससे वहां शांति और सुंदरता का अनुभव होता है
  • प्रकृति या ईश्वर की सुंदरता की तरह ही तितली के पंख भी काफी चमकदार सुंदर और डिजाइन दार होते हैं