Hindi content writer kaise bane : हिंदी कंटेंट राइटर कैसे बनें

Hindi content writer kaise bane : दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि भारत एक ऐसा देश है जहां पर सभी क्षेत्रों में चाहे बिजनेस का क्षेत्र हो या फिर सामाजिक बोलचाल हो या भाषण इसमें हिंदी भाषा को बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया जाता है इसलिए हिंदी कंटेंट राइटिंग आपके लिए किसी भी बिजनेस को प्रमोट करने के लिए एक बहुत ही बेहतर विकल्प हो सकती है|

इसलिए यदि आप हिंदी कंटेंट राइटिंग करना सीखना चाहते हैं या कंटेंट राइटिंग के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है इसलिए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़े|

आज किस लेख में हम बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से एक अच्छे हिंदी कंटेंट राइटर बन सकते हैं जिससे आप ब्लॉगिंग यूट्यूब स्क्रिप्ट राइटिंग या फिर किसी कंपनी के लिए लिखकर बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं|

Hindi content writer kaise bane

कंटेंट राइटिंग को सीखने के लिए जरूर फॉलो करें इन स्टेप्स को

अगर आप एक अच्छे कंटेंट राइटर बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले हिंदी न्यूज़ पेपर पढ़ने की आदत डालनी होगी मैं चैलेंज के साथ कह सकता हूं कि यदि आप 3 महीने अपनी हिंदी न्यूज़ पेपर को पढ़ने के लिए देते हैं तो आप निश्चित रूप से एक अच्छे कंटेंट राइटर बन सकते हैं

क्योंकि इससे आपके हिंदी शब्दकोश में वृद्धि होती है और आपको सेंटेंस के स्ट्रक्चर्स का ज्ञान होता है जिससे आप बहुत ही सरल शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पाठक को एक अच्छी जानकारी बहुत ही कम शब्दों में पहुंचा सकते हैं

दूसरा स्टेप है आप थॉट्स को एनालाइज करने की आदत बनाएं

जितनी जल्दी आप किसी भी तथ्य के या फैक्ट को अपने मन में एनालाइज करेंगे वह तथ्य या फैक्ट आपके मन में उतना ही जल्दी समझ में आ जाएगा और जब आप किसी भी फैक्ट को अच्छे से समझ जाते हैं तो इसे एक्सप्लेन करना इतना भी कठिन नहीं होता है

और ध्यान रहे कि किसी भी फैक्ट को इस्तेमाल या एक्सप्लेन करते समय आप सरल से सरल शब्दों का इस्तेमाल करें जिससे पाठक को एक क्लियर कट मैसेज पहुंच सके कि आप क्या कहना चाहते हैं

जिसमें विषय पर आप लिख रहे हैं या बता रहे हैं उसे विषय पर थोड़ा जानकारी एकत्रित कर ले जरूरी नहीं है कि आप उसे विषय पर लिखे जिस पर आपको अच्छे से जानकारी है क्योंकि ऐसा नहीं होता कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी विषय की संपूर्ण जानकारी हो या उसमें वह परफेक्ट हो

इसलिए इंटरनेट से दो से तीन आर्टिकल जरूर पढ़ ले जिससे आप अपने विषय से संबंधित जानकारी को एकत्रित कर सके और मन में उसे स्ट्रक्चर देकर एक नई इनफार्मेशन नए फॉर्मेट के साथ प्रस्तुत कर सके

कंटेंट राइटिंग करते समय ध्यान रहे कि उसमें आपके कंटेंट को सपोर्ट करने के लिए जरूरी टेबल या पॉइंट्स शामिल हो इससे आपका कंटेंट और भी यूजफुल और हेल्पफुल बनता है

ध्यान रहे आप अपने शब्दों को ऑफिशियल ना रखें सामान्य बोलचाल वाले शब्दों का इस्तेमाल करें एक अच्छा कंटेंट राइटर अपने शब्दों को या अपनी जानकारी को उन शब्दों में व्यक्त करता है

जो सामान्य बोलचाल में इस्तेमाल किए जाते हैं क्योंकि उसे जनरल लैंग्वेज भी कहा जा सकता है इसलिए जनता को उसे प्रकार के शब्द अच्छे लगते हैं जो वह दैनिक बोलचाल में इस्तेमाल करते हैं|

कंटेंट राइटिंग से संबंधित स्किल को निखारने के लिए आपको थोड़ा बहुत यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की जानकारी भी होनी चाहिए यह आपके कंटेंट राइटिंग की स्किल को और भी अधिक बेहतर कर सकता है

इस स्केल में आपसे कहा जाता है कि आप अपने आर्टिकल को कुछ पॉइंट्स में तोड़ ले और पॉइंट वाइज पॉइंट अपने विषय को डिस्क्राइब करें जिस टॉपिक लंबे होने पर इंटरेस्टिंग बना रहेगा और यूजर को हेल्पफुल जानकारी मिलती रहेगी|

एक अच्छे कंटेंट राइटर की सैलरी क्या हो सकती है?

हम जानते हैं कि यह क्वेश्चन बहुत ही इंपॉर्टेंट है क्योंकि अगर आप कंटेंट राइटिंग को एक कैरियर के विकल्प के रूप में चुनना चाहते हैं तो यह प्रश्न बहुत ही उचित है तो आपको इसमें व्यर्थ की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है यदि आप एक अच्छे कंटेंट राइटर है तो कोई भी कंपनी कंटेंट लिखने के लिए आपको स्टार्टिंग में ही 20000 से ₹25000 तक दे सकती है

इसके बाद आपकी स्किल जैसे ही बढ़ती जाएगी और कंपनी आपके काम को पसंद करेगी तो सैलरी आपकी होगी और काम भी आपका और आप इसे साइड अर्निंग भी कर सकते हैं क्योंकि बहुत सारे युटयुबर्स अपनी वीडियो की स्क्रिप्ट के लिए कंटेंट राइटर को ही हायर करते हैं वहां आपके प्रति शब्द के हिसाब से पे किया जाता है|

कंटेंट राइटिंग कैसे करें?

यह क्वेश्चन भी बहुत ही सरल सा है किसी भी विषय पर लिखने के लिए आपको सबसे पहले उसे विषय पर जानकारी एकत्रित करनी है

मैंने पहले भी बताया कि आप गूगल से इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण आर्टिकल पढ़ सकते हैं और फिर उसे विषय पर जानकारी को स्ट्रक्चर प्रदान करें उसे पॉइंट वाइज डिवाइड कर दे और उन पॉइंट्स को डिस्क्राइब करते चले इस प्रकार आप बहुत ही अच्छा कंटेंट तैयार कर सकते हैं|

क्या होती है कंटेंट राइटिंग?

यह बहुत ही सिंपल सा प्रश्न है कंटेंट राइटिंग कोई रॉकेट साइंस नहीं है आपने देखा होगा कि आप न्यूज़पेपर में भी बहुत सारी जानकारी पढ़ते हैं मैगजींस को भी पढ़ते हैं और बहुत सारी किताबें पढ़ते हैं जो किताबें आप पढ़ते हैं उन्हें किसी कंटेंट राइटर द्वारा वही लिखा गया होता है

जरूरी नहीं है कि कंटेंट राइटर ही किसी भी विषय पर लिखा कवि या लेखक भी कंटेंट राइटिंग करते हैं परंतु दोनों के कंटेंट में फर्क होता है कंटेंट राइटर सामान्य रूप से स्टोरी राइटिंग करता है टेक्नोलॉजी बायोलॉजी हेल्थ एजुकेशन करियर या जनरल टॉपिक्स पर जानकारी प्रदान करता है|

एक कंटेंट राइटर का क्या काम होता है?

कंटेंट राइटर को बताए गए विषय पर कंटेंट लिखना होता है यानी उसे विषय पर जानकारी लिखनी होती है भाषा कोई भी हो सकती है जिसमें आप इंटरेस्ट रखते हैं कंटेंट राइटर किसी यूट्यूब चैनल के लिए भी लिख सकता है या किसी ब्लॉक के लिए लिख सकता है

या किसी न्यूज़ एजेंसी के लिए लिख सकता है इसके अतिरिक्त आप ऑफलाइन कंपनी को भी ज्वाइन कर सकते हैं सबसे पहले आपको इंटरव्यू देना होगा और जैसे ही आपको सिलेक्शन होता है तो वहां भी आप हिंदी या इंग्लिश विषय में लिख सकते हैं जिसके माध्यम से आप बहुत ही अच्छी अर्निंग कर सकते हैं|

Website banane wali company
Call NowCall Now
whatsapp NowWhatsapp Now

एक अच्छे कंटेंट राइटर को किन-किन विषयों पर ज्ञान होना चाहिए?

सबसे पहले आपको बहुत ही अच्छा सोचा आना चाहिए जानकारी को स्ट्रक्चर प्रदान करना आना चाहिए किसी भी भाषा का ज्ञान होना चाहिए जिस विषय में आप लिखना चाहते हैं इसके अलावा आपको पढ़ने की आदत होना चाहिए और

आपको यह स्किल होनी चाहिए कि हम किसी इनफॉरमेशन को किसी भी अनपढ़ या पढ़े-लिखे व्यक्ति तक सरल शब्दों में किस प्रकार से पहुंचा सकते हैं यदि आप में यह सभी स्केल है या आपको समझाना आता है तो आपके लिए यह फील्ड सबसे बेहतर है|