Hathi aur kutte ki kahani | हाथी और कुत्ता की कहानी

Hathi aur kutte ki kahani इस लेख में हम आपको हाथी और कुत्ते की कहानी बताने जा रहे हैं आशा करते हैं आपको यह कहानी पसंद आई कि यदि आप इस कहानी को ध्यान पूर्वक पढ़ते हैं|

तो आपको अनेक प्रकार की चीजें सीखने को मिलेंगे इससे आपका सामाजिक और नैतिक जीवन में आने वाली नैतिकता और मोरालिटी जैसे संबंधित ज्ञान में वृद्धि होगी इसलिए आप इस कहानी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने मित्रों और दोस्तों को भी बताएं|

हाथी और कुत्ता की कहानी

एक बार की बात है, एक गांव में एक बड़ा हाथी रहता था। यह हाथी बड़ा ही शांतिपूर्ण और मित्रभावना से भरपूर था। वह गांव के सभी लोगों को बहुत पसंद आता था और सभी उसके दोस्त थे।

गांव में एक छोटा सा कुत्ता भी रहता था, जिसका नाम टॉमी था। टॉमी बहुत ही खुशनुमा था और इसके पास पहुंच सारे खिलौने भी थे, हाथी और कुत्ता एक-दूसरे के साथ खेलने में बड़ा मज़ा लेते थे और वे दोस्त बन गए थे।

hathi aur kutte ki kahani

एक दिन, गांव में बड़ी बाढ़ आने लगी। लोग पानी की बहाव देखकर डर गए और उन्हें बचाने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था। हाथी और कुत्ता ने देखा कि लोग परेशान हो रहे हैं और पानी सामान और कुछ लोगो को बहाकर ले जा रहा है उन्हें मदद की ज़रूरत है।

हाथी और कुत्ता मिलकर सोचने लगे कि कैसे वे लोगों को सहायता कर सकते हैं। हाथी ने कहा, “मुझे पानी के ऊपर तैरकर लोगों को सुरक्षित स्थान तक ले जाना चाहिए।”

टॉमी ने कहा हां मैं भी पानी के ऊपर कुशलता से तेर सकता हूं क्योंकि मैंने गांव में नदी कई बार पार की है जिससे मुझे इसका अभ्यास हो चुका है

इतना सुनते ही हाथी लोगों की मदद करने के लिए तैयार हो चुका था फिर दोनों धीरे-धीरे पानी की ओर बढ़ने लगे और साथ में मिलकर डूबते और और पानी में बहते लोगों की मदद की तथा उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचते धीरे-धीरे बाढ़ का असर भी कम होने लगा और लोगों ने हाथी और कुत्ते की मदद से अपना सभी सामान और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा लिया

जिससे गांव का किसी भी प्रकार का आर्थिक और सामाजिक नुकसान नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित थे तथा लोगों की आंखों में भावपूर्ण आंसू भरे हुए थे क्योंकि कुत्ते और हाथी ने मिलकर उन्हें बहुत बड़ी समस्या से बचा लिया था

इस तरह, हाथी और कुत्ता मिलकर लोगों की मदद करते रहे और उन्हें बचाने में सफल हुए|

सीख – हाथी और कुत्ता ने योजना, एकजुटता और आपसी सहायता का उदाहरण प्रस्तुत किया और दिखाया कि हम सभी मिलकर बड़ी मुश्किलों का सामना कर सकते हैं और एक दूसरे की मदद कर सकते हैं।