10 lines on save water in hindi | पानी बचाओ पर 10 लाइन

10 lines on save water in hindi, दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको पानी के महत्व पर 10 लाइन लिखने जा रहे हैं जिससे आपको पानी के महत्व को समझने में बहुत अधिक सहायता मिलेगी और आप अपनी परीक्षा या स्पीच के लिए 10 लाइन तैयार कर सकते हैं|

  • वैसे तो जीवन के अस्तित्व के लिए सभी चीजें आवश्यक है परंतु पानी उनमें सर्वाधिक है
  • बिना पानी के पृथ्वी पर जीवन की कल्पना करना असंभव है
  • हमारे दैनिक जीवन में पानी सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है
  • हमें जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता होती है
  • मनुष्य का शरीर लगभग 70% पानी का बना होता है
  • पानी के महत्व को समझने के लिए आप उन राज्यों या स्थानों की कल्पना कर सकते हैं जहां पानी का अस्तित्व नहीं है या सूखा पड़ जाता है
  • जीवन की एक छोटी कैसे लेकर मृत्यु तक हमें पानी की आवश्यकता पड़ती है
  • पौधे जीवित रहने के लिए अपनी जड़ों के माध्यम से पानी सीचते हैं
  • कृषि कार्य में भी सर्वाधिक महत्वपूर्ण संसाधन पानी ही है
  • हमें अपने दैनिक जीवन में भी खाना बनाना कपड़े धोना साफ-सफाई स्नान आदि सभी कार्य में पानी की आवश्यकता पड़ती है|

सेव वाटर पर 10 लाइन (few lines about save water in hindi)

  • पृथ्वी एक मात्र ऐसा ग्रह है जिस पर पानी पाया जाता है यही कारण है यहां जीवन संभव है
  • पानी के पृथ्वी पर अनेक स्त्रोत हैं जैसे समुद्र तालाब नदी बर्फ भोम जल आदि ।
  • समुद्र का पानी खारा होने के कारण उसे हम इस्तेमाल नहीं कर सकते और ना ही यह पानी पीने योग्य होता है
  • हमारी पृथ्वी पर लगभग 71 प्रतिशत पानी पाया जाता है यही कारण है कि इसे नीला ग्रह भी कहा जाता है
  • पृथ्वी पर सर्वाधिक पानी समुद्र में पाया जाता है परंतु वह पीने योग्य नहीं होता
  • हमारी पृथ्वी पर केवल 3% पानी ऐसा है जिसे हम पीने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं या अपने दैनिक जीवन में कार्यों के लिए
  • यह 3% पानी नदी कुएं झील झरने और भोम जल आदि में पाया जाता है
  • पानी कहां साइंटिफिक फार्मूला h2o होता है इसका मतलब है पानी में हाइड्रोजन के दो अणु होते हैं और ऑक्सीजन का एक
  • इसी ऑक्सीजन का इस्तेमाल कर मछली पानी में जिंदा रहती है
  • परंतु पानी से ऑक्सीजन को अवशोषित करने के लिए मछली गिल का इस्तेमाल करती हैं
  • हमें पानी के महत्व को समझते हुए इसको जरूरत होने पर ही इस्तेमाल करना चाहिए और जहां तक हो सके इसका सदुपयोग करना चाहिए
  • पानी को बचाने के लिए हमें तीन चरणों को फॉलो करना चाहिए
  • सबसे पहले कम यूज करें, आवश्यकता से अधिक यूज ना करें, और प्रयत्न करें कि पानी को रीयूज किया जा सके|

पानी बचाओ पर 10 लाइन (jal bachao par 10 line)

  • पानी के संरक्षण के लिए हमें लोगों को जागरूक करना होगा
  • पानी के महत्व को समझा कर इससे संबंधित अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं
  • पानी के संरक्षण के महत्व को समझाने के लिए हम विद्यार्थियों की सहायता ले सकते हैं
  • पानी बचाने के लिए हमें वॉटर फिल्ट्रेशन आरो द्वारा निकाले गए वेस्ट वाटर को इस्तेमाल करना चाहिए वह थोड़ा नमकीन होता है परंतु हम उसे दैनिक कार्य में इस्तेमाल कर सकते हैं
  • ब्रश करते समय पानी की टंकी को खुला ना छोड़े
  • टपकते नल और पानी की टंकी टंकी को सही रखें
  • भोम जल स्तर को बेहतर बनाने के लिए हमें वर्षा जल संग्रहण करना चाहिए
  • जीवन का आधार नदियों में बहता जल है आधुनिक युग में देखा जा रहा है कि लोग नदियों के पानी को नाले के समान दूषित कर रहे हैं
  • हमें नदियों के पानी को स्वच्छ है सुंदर बनाए रखना चाहिए जिससे जीवन का यह आधार बहता रहे
  • पानी उस ईश्वर के समान है जिसका अनुभव मुसीबत के समय में ही होता है
  • पानी के महत्व को हमें उन लोगों से समझना चाहिए जिन्हें या तो सीमित मात्रा में पानी मिलता है या सुखा हो जाता है
  • हमें सामाजिक स्तर पर भी लोगों को जागरूक करना चाहिए और इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि कोई पानी बर्बाद ना करें और अपने सगे संबंधियों को भी इस बात का बोध कराना चाहिए|